सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना समेत राज्य के 18 जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में दो से तीन घंटों अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार के लिए चेतावनी जारी की गई है. इन जिलों के कई हिस्सों में अगले 2 से 3 घंटों के बीच आंधी तूफान के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
इसके अलावा नालंदा और पटना के लिए भी अलर्ट किया गया है. शनिवार को भारी बारिश के साथ बिजली कड़कने के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे घरों से बाहर न निकलें. मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन सभी जिलों अगले दो से तीन घंटों में तेज हवा के साथ हल्कि से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार वर्तमान में प्रदेश से दो ट्रफ लाइन गुजर रही है. राज्य से एक ट्रफ लाइन पूर्वी बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश होते हुए पंजाब एवं हरियाणा तक और दूसरी बिहार से विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ तक जा रही है. इससे राज्य में झमाझम बारिश हो रही है.