1 अप्रैल से होने जा रहा है बड़ा बदलाव, किसकी जेब पर होगा कितना असर?

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : 1 अप्रैल से नया फाइनेंशियल ईयर शुरु होते ही 7 ऐसे नियम हैं जो पूरी तरह से बदलने वाले हैं. इन नियमों में आपके रसोई गैस से लेकर टैक्स तक के सभी नियम शामिल हैं. हर महीने की पहली तारीख को घरेलू गैस की कीमतों को रिवाइज किया जाता है. रसोई गैस की कीमतें दिल्ली में पहले ही 819 रुपए पहुंच चुकी है. ऐसे में अब लोगों की नजर गैस की कीमतों पर रहने वाली है.

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के के ऐलान के मुताबिक एक वित्त वर्ष में अब 5 लाख रुपए तक निवेश करने पर इंट्रेस्ट पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. उससे ज्यादा निवेश किया है तो अडिशनल अमाउंट के ब्याज से कमाई टैक्स के दायरे में आएगी. वर्तमान में पीएफ पर इंट्रेस्ट रेट 8 फीसदी है और इंट्रेस्ट इनकम पूरी तरह टैक्स फ्री है. यह नियम 1 अप्रैल 2021 से लागू होगा.

अधिक से अधिक लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करें, इसके लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आईटीआर से जुड़े कई सख्त नियमों का प्रावधान किया है. सरकार ने इस बार उन लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है, जो टीडीएस बचाने के लिए आईटीआर फाइल नहीं करते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो संभल जाइए. टैक्सपेयर्स को टैक्स भरने के लिए प्रेरित करने के लिए इनकम टैक्स एक्ट 1961 में सेक्शन 206AB जोड़ने का ऐलान किया गया है.

1 अप्रैल से सरकार नया वेज कोड लागू करने जा रही है. इस नियम का असर निजी कंपनियों और कॉट्रैक्ट काम करने वाले लोगों पर पड़ेगा. नए कानून के मुताबिक प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी के तहत जमा होने वाली रकम को बढ़ाया जाएगा जिससे सैलरी कम हो सकती है. नए वेज कोड के अनुसार, कर्मचारी को दिया जाने वाला अलाउंस कुल सैलरी से 50 परसेंट से ज्यादा नहीं हो सकता. कंपनियों को इसे सुधारने के लिए बेसिक सैलरी बढ़ानी होगी जिससे प्रोविडेंट फंड और ग्रेच्युटी की रकम में इजाफा होगा.

1 अप्रैल से टीडीएस यानी टैक्स डिडक्शन एट सोर्स. अब सैलरी इनकम के अलावा दूसरे सोर्स से होने वाली इनकम, जैसे डिविडेंड इनकम, कैपिटल गेन इनकम, बैंक डिपॉजिट इंट्रेस्ट इनकम , पोस्ट ऑफिस इंट्रेस्ट इनकम की जानकारी पहले से फिल होगी. अभी तक टैक्सपेयर्स को इसका अलग से कैलकुलेशन करना होता था. इससे कई बार भूल जाने के कारण उसे परेशानी होती थी. अब ये तमाम जानकारी पहले से भरी हुई आएगी.

1 अप्रैल से जो दूसरा सबसे बड़ा बदलाव होने जा रहा है वो है आठ सरकारी बैकों का विलय. देना बैंक, विजया बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आंध्र बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और इलाहाबाद बैंक जैसे आठ बैंको का विलय होने के बाद इन बैंक के ग्राहकों का चेकबुक पासबुक समेत जरुरी चीजों में बदलाव हो जाएगा. अगर आपका खाता भी इन बैंकों में है तो आपके लिए ये जरुरी खबर है

Share This Article