रिसोर्सेज की कमी है लेकिन रिफॉर्म्स जारी है : सीएम नीतीश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विकास मिशन के सभाकक्ष आज एनटीपीसी और बिहार सरकार के बीच एमओयू का हस्तांतरण किया गया। बरौनी वाष्प शक्ति प्रतिष्ठान, कांटी बिजली उत्पादन निगम लिमिटेड एवं नवीनगर पावर जेनरेटिंग कम्पनी का स्वामित्व का हस्तांतरण एनटीपीसी को किया गया है। ज्ञात हो कि एनटीपीसी कोयला आधारित ताप शक्ति प्रतिष्ठानों का निपुणतापूर्ण सचांलन करती है। एनटीपीसी को कम ब्याज दर पर बाजार से ऋण उपलब्ध होता है। सीमित संसाधनों के कारण इकाईयों से अनवरत उत्पादन पर सकंट तथा ससांधनों की प्रतिपूर्ति हेतु राज्य सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बाझे कम होगा। इस एमओयू के बाद राज्य को प्रतिवर्ष 875.06 करोड़ रुपए की बचत होने का अनुमान है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने सबोंधन में कहा कि आज मुझे व्यक्तिगत तौर पर प्रसन्नता हो रही है। ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य हुये हैं। हमलोगों ने राज्य के हित में यह निर्णय लिया है।

Share This Article