फिर बोले पवन वर्मा-‘बहुत बदल गये हैं नीतीश कुमार, कुर्सी के लिए विचारधारा ताक पर रख दी

City Post Live - Desk

फिर बोले पवन वर्मा-‘बहुत बदल गये हैं नीतीश कुमार, कुर्सी के लिए विचारधारा ताक पर रख दी

सिटी पोस्ट लाइवः कभी जेडीयू के कद्दावर और नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे पवन वर्मा और प्रशांत किशोर को जेडीयू ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। पार्टी से बाहर निकाले जाने के बाद पवन वर्मा और प्रशांत किशोर सीएम पर खूब हमले कर रहे हैं। पहले प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर झूठ बोलने और ओछी हरकत करने का आरोप लगाया तो अब पवन वर्मा ने नीतीश कुमार पर अपनी कुर्सी बचाने के लिए विचारधारा ताक पर रखने का आरोप लगा दिया है।

एक निजी टेलीविजन चैनल से बातचीत करते हुए पवन वर्मा ने कहा कि मैंने अनुशासनहीनता नहीं की। पार्टी और देश के हित में जो सही समझा कहा। मुझे यकीन था कि जेडीयू लोकतांत्रिक पार्टी है यहां सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात नहीं दुहरायी नहीं जाती बल्कि संवाद भी होगा। बुनियादी सवाल नीतीश के स्टैंड को लेकर उठाये।

उन्होंने कहा कि नीतीश हमेशा कहते थे कि राजनीति से पहले विचारधारा है। महात्मा गांधी राममनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण हमारे आर्दश हैं। नीतीश पहले ऐसे नहीं थे। राजनीतिक फायदे और सीएम की कुर्सी बचाने के लिए सीधे रास्ते पर चलना चाहते हैं नीतीश। असहिष्णु हो गये हैं। नीतीश न राईट हैं न लेफट हैं सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए फैसले ले रहे हैं। नीतीश कुमार बीजेपी की नीतियों को लेकर असहमत रहे हैं। अमित शाह ने जब कह दिया कि नीतीश बिहार में एनडीए के कैप्टन होंगे तो उन्होंने विचारधारा को ताक पर रख दिया।

Share This Article