किन्नर के साथ युवक ने रचाई शादी, बहू का घूंघट उठाते ही बेहोश हुई मां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले से एक युवक और किन्नर की शादी का मामला सामने आया है.ये शादी पुरे जिले में चर्चा की विषय बनी हुई है.सासाराम के करगहर के गोलू कुमार ने पानापुर की रहने वाली किन्नर नंदनी से प्रेम विवाह कर लिया है.अब इन दोनों ने शादी कर ली है और करगहर में एक किराए के मकान में रह रहे हैं. परिवारवालों को जब इसकी जानकारी हुई, तो दबाव बनाकर गोलू को किन्नर नंदनी से अलग करने की कोशिश की गई.गोलू की अपने किन्नर बहू को देखकर बेहोश हो गई.किन्नर बहू ने अपना फर्ज निभाया और वह गोलू की बेहोश माता के सिर पर पानी छिड़क कर उसे होश में लाने की कोशिश करने लगी. लोक लाज के भय से फिलहाल गोलू तथा उसकी किन्नर पत्नी करगहर से कहीं दूसरी जगह चले गये हैं.

पूरे जिले में इस शादी को लेकर हर चौक चौराहे पर चर्चा हो रही है.ग्रामीणों के अनुसार जब से ये मामला प्रकाश में आया है तब से युवक गोलू के परिवार में हंगामा मचा हुआ है. गोलू की मां बार-बार बेहोश हो जा रही है, साथ ही उसके परिजन समस्या का हल निकालने के लिए परेशान है. एक किन्नर से शादी कर लेने के बाद करगहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. लोग गोलू के भविष्य को लेकर बातें कर रहे हैं कि आखिर किन्नर कैसे किसी की पत्नी बनकर रह सकती है. अब गोलू के परिजन पुलिस में जाने की सोंच रहे हैं.लेकिन पुलिस का कहना है कि दो nabalig अपनी मर्जी से किसी के साथ शादी कर सकते हैं.कानून में एक किन्नर को एक सामान्य व्यक्ति से शादी करने के लिए सजा नहीं दी जा सकती.

Share This Article