ड्रग्स तस्करी की आरोपी महिला ने जीता चुनाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :लोकतंत्र में जनता का फैसला अंतिम होता है.बिहार के गया शहर के लोगों ने नगर निकाय चुनाव (Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022) में ड्रग्स तस्करी की आरोपी महिला को अपना जन-प्रतिनिधि चुन लिया है. गया नगर निगम के वार्ड संख्या- 3 से लाक्षो देवी करीब 700 वोटों के अंतर से चुनाव जीत गई हैं. लाक्षो देवी पिछले 1 साल से ड्रग्स तस्करी के आरोप में जेल में बंद थीं.जेल से ही लाक्षो देवी ने नामांकन किया और पिछले शनिवार को जमानत पर जेल से बाहर आईं. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, वह सबसे बड़ी ड्रग्स सप्लायर थीं और इससे पहले भी जेल जा चुकी हैं.

लाक्षो देवी ने बताया कि जनता ने उन्हें दोबारा चुनाव जिताया है. यह जीत जनता की जीत है. चुनाव का प्रचार प्रसार जनता के द्वारा ही किया गया. लाक्षो देवी ने कहा कि उनके ऊपर जो आरोप लगाया गया, वह पूरी तरह गलत है. अगर हम गलत किए होते तो जनता हमें सहयोग नहीं करती. यह जनता का सहयोग था कि पूरे वार्ड के लोग ने एकतरफा मतदान किया. इस जीत पर उन्होंने वार्ड नंबर 3 के सभी जनता को धन्यवाद दिया है.

गया नगर निगम चुनाव को लेकर 29 प्रत्याशी मेयर पद, 11 प्रत्याशी डिप्टी मेयर तथा 269 प्रत्याशी पार्षद पद के उम्मीदवार थे. गया कॉलेज मतगणना कार्य को सही तरीके से सम्पन्न कराने के 84 टेबल बनाये गए थे.252 मतगणना कर्मी लगाए गये थे.शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशानिक स्तर पर कड़ी व्यवस्था की गई थी. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस निकालने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है. किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकाला जाए. इसके लिए डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

Share This Article