सिटीपोस्टलाईव:राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और चन्द्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. चन्द्रिका राय के आवास पर आज बुधवार को मेंहदी और संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एक तरफ जहाँ ऐश्वर्या हरे साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी तो वही दूसरी तरफ तेज प्रताप भी कुर्ते और पीली बंडी में किसी राजकुमार से कम नहीं लग रहे थे. मेंहदी और संगीत के रस्म में लालू यादव का पूरा परिवार मौजूद था और सभी ने इस मौके पर दोनों को आशीर्वाद दिया लेकिन कहीं न कहीं सभी को लालू यादव की कमी जरुर खल रही थी. गौरतलब है की इस आयोजन में लालू यादव भी शामिल होने वाले थे लेकिन पैरोल की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण वो आज पटना नहीं पहुँच पाए. प्रक्रिया का हवाला देते हुए उन्हें पेरोल पर बुधवार को छोड़ने से मना कर दिया गया.अब गुरुवार को सुबह लालू यादव रांची आरएमएस हॉस्पिटल से पटना के लिए हवाई जहाज से भोला यादव के साथ पटना रवाना होंगें.
मेंहदी और संगीत के मौके पर दोनों पक्ष की ओर से सैकड़ों अतिथि और कई बड़े नेता मौजूद थे.इस ख़ुशी के मौके पर सभी बॉलीवुड के गानों पर थिरकते दिखे वहीं ऐश्वर्या की बहनों ने भी गानों पर शानदार प्रस्तुति की. तेज प्रताप और ऐश्वर्या 12 मई को साथ फेरे के बंधन में बंध जायेंगे.
Comments are closed.