क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट : इस वर्ष दोगुनी हो जाएगी भारतीयों की दौलत

City Post Live

क्रेडिट सुइस की रिपोर्ट : इस वर्ष दोगुनी हो जाएगी भारतीयों की दौलत

सिटी पोस्ट लाइव : एक तरफ जहाँ देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है.देश की विकास दर घटकर जहां छह साल के निचले स्तर पांच फीसदी पर पहुंच गई है. वहीं दूसरी तरफ  एक नई रिपोर्ट में कैलेंडर वर्ष 2019 में घरेलू संपत्ति दोगुनी से अधिक बढ़कर 12.6 लाख करोड़ डॉलर की हो जाने का दावा किया गया है. स्विट्जरलैंड की बैंकिंग सेवा देने वाली क्रेडिट सुइस की सोमवार को आई रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 में देश में कुल 5.97 लाख करोड़ रुपये की घरेलू संपत्ति थी.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 2000 से 2019 के बीच देश में घरेलू संपत्ति चार गुना बढ़ी. अगले पांच साल में यह अतिरिक्त 43 फीसदी (4.4 लाख करोड़ डॉलर) बढ़ जाएगी. हालांकि, घरेलू संपत्ति के दोगुने होने के कारणों का बैंक ने खुलासा नहीं किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस घरेलू संपत्ति में वित्तीय और सोने एवं प्रॉपर्टी में निवेश भी शामिल हैं. 2016 में नोटबंदी के बाद से रियल एस्टेट बाजार सुस्ती के दौर से गुजर रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में देश में प्रति व्यक्ति संपत्ति भी 3.3 फीसदी बढ़कर 14,569 डॉलर हो जाएगी. कर्ज भी 11.5 फीसदी बढ़कर 120 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. वित्तीय संपत्तियों में 1.4 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है, जबकि गैर-वित्तीय संपत्तियां 6.9 फीसदी बढ़ जाएंगी. यह बाजार में अस्थिरता का स्पष्ट संकेत है.रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि वैश्विक स्तर पर सबसे अधिक पूंजी वाले शीर्ष एक फीसदी में 8.27 लाख लोग शामिल हैं. उनके पास कुल वैश्विक संपत्ति का 1.6 फीसदी हिस्सा है.

Share This Article