सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया था. वहीं, नदियों का पानी उफान पर था, जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. वहीं, सूबे में इन दिनों बारिश के ना होने के कारण नदियों का जलस्तर काफी कम हो गया है. वहीं, इसके कारण अब ग्रामवासियों को काफी राहत मिल रही है. जानकारी के मुताबिक, राज्य की करीब 8 नदियां लाल निशान से ऊपर बह रही थी.
लेकिन, अब इनका जलस्तर कम हो गया है. नेपाल में भी वर्षा नहीं होने से कोसी और गंडक नदी के डिस्चार्ज में कमी आई है. बागमती नदी कल सीतामढ़ी में लाल निशान से ऊपर थी, लेकिन सोमवार को एक बार फिर नीचे आ गई. हालांकि, गंडक का डिस्चार्ज बाल्मीकीनगर बराज पर 1.89 लाख घनसेक है. गोपालगंज में इसका जलस्तर लाल निशान से 61 सेमी ऊपर है. वहीं, कमला में भी गिरावट है लेकिन अभी यह नदी लाल निशान से काफी ऊपर है.
बता दें कि, बिहार में पिछले एक सप्ताह से भीषण गर्मी और उमस कायम है. गर्मी और उमस से लोग बेहाल हैं. गर्मी और उमस की वजह से लोग बड़े पैमाने पर वायरल की चपेट में आ रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन-चार दिनों तक मानसून कमजोर रहेगा और इसी तरह की गर्मी और उमस कायम रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि 26 से 28 जुलाई के बीच नेपाल से सटे जिलों में जमकर बारिश होगी. इस दौरान भारी वज्रपात की भी आशंका है.