दफ्तर में घुसकर ग्रामीणों ने बीडीओ को पीटा, नल-जल योजना में भ्रष्टाचार का आरोप

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : वैशाली के पटेढ़ी बेलसर ब्लॉक परिसर में बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां बीडियो के दफ्तर में घुस कर ग्रामीणों ने पिटाई कर दी. बताया जाता है कि काफी संख्या में जुटे उग्र ग्रामीणों ने कार्यालय में घुसकर बीडीओ अशोक कुमार की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई करने वालों में महिलाएं और पुरुष शामिल थे. बीडीओ की सरेआम पिटाई के कारण ब्लॉक परिसर में हंगामा खड़ा हो गया. ग्रामीणों ने बीडियो साहब की जमकर खबर ली. ग्रामीणों का गुस्सा इतना उग्र था कि बीडियो साहब के कपडे तक फाड़ दिए गए.इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, काफी कोशिशों के बाद ग्रामीणों को वहां से हटाया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि बीडियो और मुखिया द्वारा मिलीभगत कर नल-जल योजना में घपलेबाजी की गई है, जिसके चलते अभी तक योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल सका है. ग्रामीणों का यहां तक कहना है कि वार्ड सदस्य से जबरन ब्लैंक चेक पर साइन करा लिया गया और राशि की घपलेबाजी और भ्रष्टाचार की गई है. बता दें वैशाली जिले में इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमे घर में नल लगाने के नाम पर पैसे लिए जाते हैं. जिसे लेकर आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उसका खामियाजा बीडियो साहब को उठाना पड़ा.

Share This Article