सिटी पोस्ट लाइव – बिहार के कटिहार जिले से आंगनबाड़ी सेविका की दिलेर तस्वीर वायरल हुई है जहाँ फलका प्रखंड क्षेत्र के केंद्र संख्या 72 में कार्यरत सेविका सारिका को तस्वीर बनाने का डर दिखाने के साथ भरस्ट्राचार से संलिप्तता में जोड़कर कई सवाल संचालित केंद्र में स्थानीय लाभुकों द्वारा पूछा जा रहा था सेवा से जुड़ी दिलेर सेविका सारिका कहती नजर आती है
पक्का खिलाड़ी के तरह काम करते हैं
कि मैं भी कच्चा खिलाड़ी नहीं हूं 25 साल से वार्ड को जोतते आ रहे हैं 25 साल का एक्सपीरियंस है हमारा कितना मुखिया आया कितना गया पक्का खिलाड़ी के तरह काम करते हैं जाइये फ़ोटो खींच लीजिए मेरा ठेंगा नहीं होगा बाल विकास परियोजना विभाग में वायरल इस वीडियो पर जिले में खलबली मचा डाली है
सीडीपीओ उषा किरण
सम्बंधित विभाग की सीडीपीओ उषा किरण ने कहा कि अमर्यादित भाषा के लिए सेविका से स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही संबंधित वायरल वीडियो से जुड़ी पोषक राशि वितरण की भी जांच होगी फलका प्रखंड अंतर्गत सोहथा दक्षिण पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 72 की सेविका सारिका का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सेविका कह रही थी कि मैं भी कच्चा खिलाड़ी नहीं हूं 25 साल से वार्ड को जोते हैं 25 साल का एक्सपीरियंस है कितना मुखिया आया-कितना गया पक्का खिलाड़ी के तरह काम करते हैं.. जाइये फ़ोटो खींच लीजिए मेरा ठेंगा नहीं होगा आंगनबाड़ी सेविका का यह स्टाइल जिले में चर्चित हो रहा है ..संबंधित मामले में सीडीपीओ उषा किरण ने बताया कि सेविका को सो-कॉज़ किया गया है जनप्रतिनिधियों से सलीके से बात करने को कहा गया है..पोशाक राशि के वितरण के मामले की जांच की जाएगी