सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा हुआ. जिसमें करीब 8 लोगों की मौत हो गयी है. यह घटना दानापुर पीपापुल पर हुआ. जानकारी के मुताबिक, यह गाड़ी एक शादी समारोह से लौट रही थी. जब यह गाड़ी पिपापुल पर पहुंची तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गयी और पुल के रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी. वहीं इस हादसे के बाद जेसीबी की मदद से किसी तरह करीब 8 शवों को फिलहाल निकला गया है.
वहीं, अन्य शवों को भी निकाला जा रहा है. मौके पर गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है और लोगों को निकलने में जुट गयी है. वहीं, इस गाड़ी पर एक ही परिवार के करीब 10 से 12 लोग सवार थे. यह भयानक हादसा दानापुर के समीप बने पीपा पुल पर हुआ. साथ ही हादसे की सूचना के बाद प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. यह भी बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात अकीलपुर के रहने वाले विक्रम सिंह के भतीजे राजेश का तिलक था और गंगा में डूबने वाली गाड़ी पर सवार सभी इसी कार्यक्रम से लौट रहे थे.