कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर सस्पेंस गहराया .

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कांग्रेस अध्यक्ष पद से अशोक गहलोत का पत्ता कट चुका है. दिग्विजय सिंह कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर अध्यक्ष चुनाव का पर्चा ले लिया है. गहलोत दिल्ली पहुँच तो गये हैं लेकिन अभीतक उनकी सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई है. सूत्रों के अनुसार गहलोत को अध्यक्ष पद के लिए आलाकमान से हरी झंडी नहीं मिली है.दिग्विजय सिंह ने पर्चा लेने के बाद कहा कि वह अपना नामांकन फॉर्म लेने आए थे. कल पर्चा भरेंगे.

गौरतलब है कि राजस्थान में पार्टी में कलह के बाद से ही सोनिया गांधी काफी एक्टिव हो गई हैं. दिग्विजय को भी गांधी परिवार का करीबी माना जाता है. वह दो बार मध्य प्रदेश के सीएम रह चुके हैं. इसके अलावा उन्हें संगठन में काम करने का अनुभव भी है.उधर, राजस्थान में बवाल के बाद सीएम अशोक गहलोत दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. आश्चर्य की बात ये है कि सीधे 10 जनपथ तक पहुंच रखने वाले गहलोत को करीब एक दिन के बाद सोनिया ने मिलने का वक्त दिया है. शशि थरूर का चुनाव लड़ना भी तय माना जा रहा है. दिग्विजय के पर्चा लेने के बाद पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव पर सस्पेंस गहरा गया है.

सचिन पायलट भी कुछ दिन से लगातार दिल्ली में जमे हुये हैं. पार्टी आलाकमान गहलोत की जगह पायलट को सीएम बनाना चाहती है. लेकिन यहीं पर गहलोत समर्थक विधायकों ने बगावत का बिगुल बजा दिया है. सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी गहलोत को अध्यक्ष तो बनाना चाह रही है लेकिन इसके लिए उन्हें राजस्थान का सीएम पद का मोह त्यागना होगा.

Share This Article