सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना वैक्सीन लेने से एक स्वास्थ्यकर्मी की मौत का पहला मामला सामने आया है. सारण के दरियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के एकाउंटेंट जयंत कुमार मिश्रा की मौत की खबर आई है.खबर के अनुसार उन्होंने 18 जनवरी को कोरोना वैक्सीन ली थी. जयंत (43) पत्रकार पंकज मालवीय के छोटे भाई थे.हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मौत की असली वजह क्या है?
जयंत मिश्रा दिघवारा के रहनेवाले थे.रोज घर से ही ड्यूटी के लिए CHC जाते थे. उन्होंने 18 जनवरी को वैक्सीन ली थी. 31 जनवरी तक कोई परेशानी नहीं थी. पहले से इस्नोफीलिया की शिकायत थी, लेकिन वह भी नियंत्रण में था. सोमवार को ड्यूटी जाने के लिए स्नान भी किया, लेकिन तबीयत ठीक नहीं लगी तो ऑफिस नहीं गए. दोपहर होते-होते उन्हें ठंड लगने लगी तो डॉक्टर से दिखाया.
परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि सब ठीक है, लेकिन शाम 4 बजे के आसपास उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी. डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया. सांस लेने में दिक्कत बढ़ रही थी, इसलिए एम्बुलेंस से ऑक्सीजन के साथ पटना के पाटलिपुत्रा स्थित रूबन अस्पताल में ले जाया गया.डॉक्टर ने अस्पताल पहुँचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दरियापुर SHC में पदस्थापित एकाउंटेंट जयंत कुमार मिश्रा की मौत हार्ट अटैक से हुई है.मौत की असली वजह क्या है, जांच जारी है.जबतक जांच रिपोर्ट नहीं आ जाती मौत की वजह कोरोना वैक्सीन को बताना ठीक नहीं होगा.