निर्भया कांड : दोषी मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, राष्ट्रपति के निर्णय को दी थी चुनौती

City Post Live - Desk

निर्भया कांड : दोषी मुकेश की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, राष्ट्रपति के निर्णय को दी थी चुनौती

सिटी पोस्ट लाइव : निर्भया गैंगरेप केस के दोषी मुकेश सिंह की एक और याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो गई है. मुकेश ने राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मुकेश ने अपनी याचिका में जेल में शोषण का हवाला दिया था. कोर्ट ने उसकी सारी दलीलों को निराधार पाया. कोर्ट ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी कि जेल में टॉर्चर राष्ट्रपति के दया याचिका खारिज करने के फैसले की समीक्षा का आधार नहीं हो सकता.

बता दें राष्ट्रपति कोविंद ने मुकेश की दया याचिका को चार दिनों के भीतर ही ख़ारिज कर दिया था. मुकेश की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुईं उनकी वकील अंजना प्रकाश ने तीन जजों की बेंच के सामने दलील दी थी कि सरकार ने राष्ट्रपति के सामने इस मामले के सभी पक्ष पेश नहीं किए जिससे राष्ट्रपति कोविंद उचित ढंग से निर्णय नहीं ले पाए.

वहीं सुप्रीम कोर्ट की जस्‍टिस भानुमति ने कहा, सभी जरूरी दस्तावेज राष्ट्रपति के सामने रखे गए थे. इसलिए याचिकाकर्ता के वकील की इस दलील में दम नहीं कि राष्ट्रपति के सामने पूरे रिकॉर्ड को नहीं रखा गया. राष्‍ट्रपति ने सारे दस्तावेजों को देखने के बाद ही दया याचिका खारिज की थी. जस्‍टिस भानुमति ने कहा, जेल में दुर्व्यवहार राहत का अधिकार नहीं देता. तेजी से दया याचिका पर फैसले लेने का मतलब यह नहीं है कि राष्ट्रपति ने याचिका में रखे गए तथ्यों पर ठीक से विचार नहीं किया.

 

Share This Article