कोरोना महामारी संकट के दो आयामों पर राज्य सरकार काम कर रही है: हेमंत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा के दौरान केंद्र सरकार से विषेष सहयोग की अपील की। सोरेन ने जीएसटी में राज्य सरकार का हिस्सा, मनरेगा राषि को बढ़ाने और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों पर राज्य सरकार के बकाया भुगतान दिलवाने में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष कहा कि कोरोना महामारी संकट के दो आयामों पर राज्य सरकार काम कर रही है। पहला आयाम सामाजिक सुरक्षा और दूसरा आयाम जीवन की रक्षा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पर हम लोगों ने काम प्रारंभ कर दिया है और राज्य के हर पंचायत स्तर पर किचन की व्यवस्था कर लगभग सभी घरों में गर्म खाना और सूखा राशन उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 3 टेस्टिंग केंद्र कार्यरत हैं जिसमें अभी तक 1681 टेस्ट किए जा चुके हैं जिसमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रांची के दो अस्पतालों को कोविड अस्पताल घोषित किया गया है। जिसमें लगभग 160 बेड की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि डेढ़ लाख मजदूर दूसरे राज्यों से झारखंड आए हैं उनकी स्क्रीनिंग कर आवश्यकतानुसार उन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।