सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Speaker Vijay Sinha) बिहार के सभी 243 विधायकों से मानसून सत्र के पहले कोरोना का टीका लगवा लेने की अपील की है.उन्होंने कहा है कि विधायक कोरोना का टीका लगवा कर ही सत्र में शामिल होने विधानसभा पहुंचे. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोगों की मदद करना और उनके बीच जागरूकता फैलाने में जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है.
विधानसभा अध्यक्ष का मानना है कि विधायक समाज के प्रहरी होते हैं. अगर वे कोरोना का टीका ले लेंगे तो लोगों में टीकाकरण को लेकर जो भय है वह खत्म होगा. आम लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक भी होंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा का मानना है कि लगभग 80 प्रतिशत विधायकों ने कोरोना का टीका ले लिया है. उम्मीद है कि बाकी विधायक भी जल्द ही खुद और अपने परिजनों का टीकाकरण कराएंगे. विजय सिन्हा ने कहा कि जो कोरोना का टीका नहीं लगवा रहे हैं वे समाज के अंदर भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं.
विधायकों से कोरोना का टीका लेने की अपील करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी विधायकों से अपने क्षेत्र में भी टीकाकरण अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा वहां के विधायकों को बिहार विधानसभा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा . विजय सिन्हा ने कहा कि कोरोना के टीका के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले लोग समाज का सबसे बड़ा दुश्मन है.