सीसीडी के मालिक की गुमशुदगी का रहस्य खत्म, नदी से मिली लाश, मंगलुरू से लापता हुए थे सिद्धार्थ
सिटी पोस्ट लाइवः भारत के नामी गिरामी कैफे चेन ‘कैफे काॅफी डे’ के मालिक वीजी सिद्धार्थ की गुमशुदगी का रहस्य खत्म हो गया है। सिद्धार्थ की लाश नेत्रावती नदी से बरामद की गयी है। सिद्धार्थ सोमवार की रात से लापता थे और उनके लापता होने के बाद एक सुसाईड नोट भी सामने आया था। मंगलुरू के पुलिस कमिश्नर संदीप पाटिल ने बताया कि हमने शव को आज सुबह बरामद कर लिया है। इसकी पहचान करने की जरूरत है। हमने परिवार को पहले ही इसकी सूचना दे दीहै। हम शव को वेनलॉक अस्पताल शिफ्ट कर रहे हैं। हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।
बता दें कि वीजी सिद्धार्थ सोमवार की रात मंगलुरू से लापता हो गए थे। जिसके बाद से लगातार उनकी तलाश हो रही थी। सिद्धार्थ के कार ड्राइवर के बयान के अनुसार शायद सिद्धार्थ नेत्रावदी नदी में कूदे थे। उसने बताया कि सिद्धार्थ 8 बजे आए और उससे उन्हें उल्लाल ब्रिज पर ले चलने को कहा। लेकिन रास्ते में उन्होंने ड्राइवर को मंगलुरु जाने के लिए कहा। वह उल्लाल पुल पर पहुंचने के बाद वहां कार से नीचे उतर गए। सिद्धार्थ ने अपने ड्राइवर से कहा कि वह थोड़ा आगे बढ़े और रुक जाए। वह चलकर आएंगे लेकिन वह वापस नहीं लौटे।