सिटी पोस्ट लाइव- गया के पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की दूसरी पुण्यतिथि जिला परिषद के परिसर में मनाई गई. इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. गया जिला परिषद कार्यालय में बिंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव की आदमकद प्रतिमा पर नेताओं, जनप्रतिनिधियों और आम लोगों ने पुष्प अर्पित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद जिला परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी समेत कई पूर्व विधायक, विभिन्न दलों के नेता और जनप्रतिनिधियों ने जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद यादव उर्फ बिंदी यादव को गरीबों का मसीहा बताया. वक्ताओं ने कहा कि वे विकास पुरुष थे.
उनका हमारे बीच से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है
उन्होंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के विकास में चार चांद लगा दिए थे. उनका हमारे बीच से जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. किंतु ईश्वर की नियति को कौन टाल सकता है. सभी वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जब भी किसी ने उनसे मदद मांगी, वे पीछे नहीं रहे. कोरोना काल में भी वे बाहर से लौटने वाले मजदूरों की मदद को लगे रहे. दुर्भाग्यवश कुरूना के कारण उनकी मौत हुई. किंतु उन्होंने जो कार्य करके दिखा दिया, उसके लिए वे सदैव याद किए जाएंगे. स्वर्गीय बिंदी यादव की पत्नी पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी ने कहा कि उनकी मौत के बाद सभी ने बहुत सहयोग किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत हिम्मत बढ़ाया
उनके सपनों को पूरा करने की मैं पूरी कोशिश करती रहूंगी और जनता की सेवा का भाव ऐसे ही बना रहेगा. इसी प्रेरणा के साथ हमलोग उन्हें याद कर रहें हैं. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बहुत हिम्मत बढ़ाया. हमलोग गरीबों की आवाज बनते रहेंगे. इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, गया के मेयर दिनेश पासवान, डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव, जिला परिषद चेयरमैन नैना देवी, पूर्व चेयरमैन करूना देवी, नीमा देवी, पूर्व विधायक विनोद यादव आदि शामिल थे. गया जिला परिषद के उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद यादव ने पूरे कार्यक्रम की अध्यक्षता की.