भड़के हुए हैं रघुवंश प्रसाद, कहा- कलक्टर के ऑफिस से बुरा हाल हो गया है आरजेडी के दफ्तर का’

City Post Live - Desk

भड़के हुए हैं रघुवंश प्रसाद, कहा- कलक्टर के ऑफिस से बुरा हाल हो गया है आरजेडी के दफ्तर का’

सिटी पोस्ट लाइवः आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुंवश प्रसाद का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है। पहले उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चिट्ठी लिखकर अपनी हीं पार्टी की कार्यशैली पर सवाल उठाए और उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ कई बयान दिये जिससे आरजेडी के अंदरखाने भूचाल है। अब रघुवंश प्रसाद सिंह ने जो कहा है उससे यह स्पष्ट है कि रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी से ज्यादा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की कार्यशैली से नाराज हैं।

रघुवंश प्रसाद अब खुलकर जगदानंद सिंह पर हमला कर रहे हैं। सिटी पोस्ट लाइव से बातचीत करते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि आरजेडी के दफ्तर का कलक्टर के दफ्तर से भी बुरा हाल है। जगदानंद सिंह के कई बयानों से भी रघुवंश प्रसाद नाराज हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि महागठबंधन के सहयोगियों के साथ आरजेडी जो व्यवहार कर रही है वो सही नहीं है। यह बयान दे देना सही नहीं है कि जिसको रहना है रहे इससे नुकसान हो सकता है। आरजेडी बड़ी पार्टी है। महागठबंधन के सहयोगियों के साथ बैठकर बातचीत होनी चाहिए।

Share This Article