वोट मांगने पहुंचे विधायकों को खदेड़ रही है जनता, मांग रही है कामकाज का हिसाब.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :समय के साथ राजनीति भी बदल रही है.एक ज़माना था जब लोग नेता चुनते थे फिर एक दौर शुरू हुआ जब लोग जातीय नेता चुनने लगे लेकिन एकबार फिर से लोग जाती-मजहब से ऊपर उठाकर एक ऐसे नेता चुनना चाहते हैं जो विकास की पहिया को आगे बढ़ा सके.जो उनके क्षेत्र का विकास कर सके.चुनाव में वैसे विधायकों-मंत्रियों की शामत आई हुई है जिन्होंने विकास का काम नहीं किया है.जनता विधायकों को खदेड़ रही है.उन्हें खूब खरी खोटी सुना रही है. लगातार जनता द्वारा विधायकों को खदेड़ने की खबरें आ रही हैं.इस बार खासकर सत्ताधारी दल और विपक्ष के विधायकों की जनता खूब खिंचाई कर रही है.अब तक बिहार के कई विधायक और मंत्रियों को पब्लिक दौड़ा चुकी है.

हाजीपुर के दयालपुर में भाजपा विधायक अवधेश सिंह स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे थे, तभी लोगों ने उनके घेर लिया और जमकर विरोध किया. स्थानीय लोग विधायक अवधेश सिंह वापस जाओ के नारे लगाने लगे. विधायक ने जनता के गुस्से को देखते हुए भागने में ही भलाई समझी. विधायक के भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.बीजेपी विधायक अवधेश सिंह स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किए बिना वहां से भाग खड़े हुए. लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 5 साल से सत्ता भोग रहे विधायक जी को आज दयालपुर पंचायत का याद आई है. हमें ऐसा विधायक नहीं चाहिए. वैशाली में इन दिनों विधायकों का लगातार विरोध हो रहा है. 2 दिन पहले भी विधायक उमेश कुशवाहा का विरोध हुआ था, आज हाजीपुर में भाजपा विधायक अवधेश सिंह गो बैक का नारा लगा.

Share This Article