सिटी पोस्ट लाइव : जाप के संरक्षक पप्पू यादव की कोरोना काल में सक्रियता दुसरे नेताओं के लिए परेशानी का सबब बन गया है.अब लोग अपने जन-प्रतिनिधियों को खोज करने लगे हैं.उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर उनकी नींद उड़ा रहे हैं. गया में इस संकट काल में सांसद और विधायक के गायब हो जाने पर लापता होने के पोस्टर चस्पा किये गये हैं.इसी तरह से राघोपुर में तेजस्वी यादव के भी पोस्टर लगा दिए गए हैं. जाहिर है जनता पप्पू यादव की तरह ही संकट की इस घड़ी में अपने जन प्रतिनिधियों को अपने बीच देखना चाहते हैं.
बिहार जिले गया में सांसद विजय कुमार और पूर्व मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार के लापता होने के पोस्टर दीवारों पर चस्पा किये गये हैं. गया के लोगों का आरोप है कि आपदा के समय सांसद और विधायक गायब हो जाते हैं. गया के पुलिस लाइन इलाके में सड़क के किनारे दीवार पर गया के दो नेताओं का कोरोना संकट के बीच लापता हो जाने का पर्चा कई सड़कों और जगहों पर चिपकाया गया है. इसमें ये भी लिखा गया है कि इनका पता बताने वाले को उचित ईनाम भी दिया जायेगा.
इसी तरह से राघोपुर में तेजस्वी यादव के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं.लोगों का खाना है कि जबसे कोरोना आया है एकबार भी उनके विधायक क्षेत्र में नजर नहीं आये हैं.लोगों ने तेजस्वी यादव के पोस्टर हर गली मोहल्ले और चौक चौराहे पर लगा दिया है.गौरतलब है कि ऐसे पोस्टरों को देखकर लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा है.वो सवाल कर रहे हैं कि चुनाव में कोरोना काल में भी उनके बीच पहुँचाने वाले नेता इसबार क्यों उनके बीच नजर नहीं आ रहे हैं.
इसी तरह से 30 साल से गया विधानसभा से विधायक रहे डॉ. प्रेम कुमार कोरोना काल मे एक बार भी लोगों की समस्या के लिए दिखाई नही दे रहे है. गया के सांसद विजय कुमार मांझी भी अपने घर मे ही दुबके नजर आ रहे है. इन दोनों नेताओं का जनता की परेशानियों से कोई वास्ता नही है.यहीं कारण है कि गया में कई जगहों विधायक प्रेम कुमार और सांसद विजय कुमार का कोरोना काल मे लापता होने का पर्चा चिपकाया हुआ है. उस पर्चे में लिखा हुआ है कि इन दोनों के बारे में बताने वाले को उचित इनाम दिया भी जाएगा.