सिटी पोस्ट लाइव: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज तीन दिवसीय दौरे के बाद पटना से विदा हो गए हैं. वहीं, राष्ट्रपति की विदाई के दौरान पटना एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान, विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा समेत अन्य ने उन्हें विदाई दी. बता दें कि, बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह को लेकर 20 अक्टूबर को ही राष्ट्रपति पटना पहुंचे थे. उन्हों एकल मनाये गए शताब्दी समारोह में भाग लिया. साथ ही बिहार और बिहारवासियों के लिए अहम बातें भी कही.
वहीं, आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे. यहां उन्होंने मत्था टेका. इसके बाद राष्ट्रपति महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचे. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल ने उन्हें केसरिया के राम मंदिर की स्मृति चिह्न और रामचरित मानस भी भेंट की. इसके बाद राष्ट्रपति बुद्ध स्मृति पार्क पहुंचकर निरीक्षण किया. इसके बाद वे यहां से सुबह 10:14 बजे खादी मॉल गए. खाड़ी मॉल में पहुंचने पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने फूलों का गुलदस्ता देकर राष्ट्रपति का स्वागत किया.
साथ ही शाहनवाज हुसैन ने भगवान बुद्ध और मिथिला पेंटिंग भेंट स्वरुप दी. खाड़ी मॉल में पहुंचने के बाद उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी का माला पहनाया. उन्होंने मॉल से अपने लिए 3 कुर्ता और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदी. बता दें कि, इस दौरान पटना की सड़कों का माहौल ही कुछ अलग था. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गए. जिस भी रूट से वे गुजरने वाले थे, उन सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी थी. वहीं, अब उन्होंने पटना से विदा ले लिया है.