सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में विधानसभा के पहले चरण का मतदान हो चूका है और अब दुसरे फेज के मतदान के लिए प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार की प्रक्रिया भी ज़ोर पकड़ ली है. कई नेता अपनी जनसभाओं को संबोधित करने में लग गये हैं. ऐसी ही खबर है दरभंगा की जहां नेताजी भाषण देने के दौरान मंच टूटने से नीचे गिर पड़े.
दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर मामले से चर्चा में आए जाले विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार मशकूर अहमद उस्मानी दरभंगा में भाषण दे रहे थे और भाषण के बीच में ही देखते-देखते मंच टूट पड़ा और मशकूर अहमद उस्मानी नीचे गिर पड़े. हालांकि ये पहले नेता नहीं हैं जिनको प्रचार के दौरान शर्मनाक स्थितियों का सामना करना पड़ा, बल्कि इनसे पहले भी कई नेताओं को ऐसी स्थितियों का सामना करना पड़ा है.
जैसे ही मशकूर अहमद उस्मानी ने खड़े हो कर अपना भाषण शुरू किया और कहा कि जनता को सरकार चुनने का मौका मिलता है और लोकतंत्र में लोग जानते हैं कि किसको कब उठाना है और कब गिरा देना है. उस्मानी ने जैसे ही ‘गिरा देना है’ कहा कि मंच खुद से गिर पड़ा और समर्थकों के साथ मशकूर अहमद उस्मानी भी गिर पड़े, जिसका विडियो खूब वायरल हो रहा है.