दशहरा में 15 सिर वाली लालू यादव की तस्वीर चर्चा में.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :पटना में RJD सुप्रीमो लालू यादव का 15 सर वाली तस्वीर लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.यह पोस्टर RJD दफ्तर के बाहर लगी है.इस पोस्टर के बीच में RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद हैं. उन्‍हें भारतीय जनता पार्टी के विरोध में खड़े तमाम दलों के केंद्र में दिखाने की कोश‍िश की गई है. इस पोस्‍टर में भाजपा के विरोध में खड़े प्राय: सभी नेताओं को शामिल किया गया है. लालू प्रसाद को जोड़ लें तो कुल नेताओं की संख्या 15 है.पोस्‍टर में लालू प्रसाद यादव के अलग-अलग सिर के रूप में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार, ओम प्रकाश चौटाला, अखिलेश ङ्क्षसह, अरङ्क्षवद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, हेमंत सोरेन, शिबू सोरेन सहित अन्य नेता शामिल हैं। महिला राजद की प्रदेश महासचिव पूनम राय ने इसे बनवाया है.

 

संदेश यह है कि ये सभी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर लेंगे. राजद के चुनाव चिन्ह लालटेन और जदयू के चुनाव चिन्ह तीर की चर्चा करते हुए कहा गया है कि लालटेन की रोशनी में एक-एक तीर सही निशाने पर लगाया जाएगा.पोस्‍टर के एक हिस्से में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की भी तस्वीर है. मोदी के बारे में लिखा गया है कि वे किसी की नहीं सुनते. अपने मन की बात करते हैं. अमित शाह को इंसान से इंसान को लड़ाने वाला बताया गया है. इस पोस्‍टर में तेजस्‍वी यादव को कृष्‍ण तो नीतीश कुमार को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है. पोस्‍टर में तेजस्‍वी यादव, नीतीश कुमार से कह रहे हैं कि आपके साथ पहले के चक्र धारी और अब के लालटेन धारी हैं. इस बार दिल्‍ली फतह कर लेनी है.

Share This Article