सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्रत्याशी का टिकट कटना और अपने ही पार्टी के खिलाफ में कार्यकर्ताओं के बगावती तेवर औऱ तेज हो गया. वही राजद के कोटे से औराई विधायक का भी टिकट कटने के कारण खुद विधायक इतने भावुक हो गए कि मंच पर ही रो पड़े. वे टिकट कटने पर आंसू को रोक नहीं पाए. राजद विधायक सुरेन्द्र राय और भरी सभा में ही फफक-फफक कर रोने लग गए. गौरतलब है कि औराई सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ने महागठबंधन कोटे से अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
ऐसा ही एक ताजा मामला जिला मुजफ्फरपुर के ही औराई विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है. जहां मौजूदा विधायक सुरेंद्र यादव अपना टिकट कटने से अपने समर्थकों के बीच फफक फफक कर रोते हुए नजर आए और जिसका एक वीडियो इनदिनों मुजफ्फरपुर के सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है अब जिसकी इलाके में खूब चर्चा हो रही है। यह आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर भी वायरल वीडियो में यह दिख रहा है कि विधायक जी फूट-फूटकर रो रहे हैं औराई के राजद विधायक प्रोफेसर सुरेन्द्र राय का रोते हुए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और बेटिकट होने के बाद विधायक जी अपने समर्थकों के साथ अपने औराई स्थित आवास पर बैठक कर रहे थे और अब इसी दौरान पार्टी से टिकट कटने की पीड़ा को साझा करते हुए विधायक जी भावुक हो गए।