JDU के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज ली विधानसभा सदस्यता की शपथ.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा उपचुनाव में जीतने वाले कुशेश्वरस्थान के JDU के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) और तारापुर से जीते राजीव कुमार सिंह (Rajiv Kumar singh) ने विधानसभा सदस्य के रूप में आज शपथ ले ली. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इन दोनों को शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ लेने के बाद कहा कि सदन की कार्यवाही भी शुरू होने वाली है. गौरतलब है कि 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र चलेगा.

कुशेश्वरस्थान से अमन भूषण हजारी ने राजद के गणेश भारती को 12 हजार से अधिक और तारापुर से राजीव कुमार सिंह ने राजद के अरुण कुमार साह को लगभग 3500 मतों के अंतर से मात दी थी. कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी 12 हजार 698 मतों से जीते हैं. अमन भूषण हजारी को 59882 मत मिले जबकि राजद के गणेश भारती को 47184 वोट मिले. वहीं अंजू देवी, लोजपा ( रामविलास ) को 56232 मत प्राप्त हुए.जबकि, अतिरेक कुमार, कांग्रेस को 5602 वोट मिले. योगी चौपाल, जन अधिकार पार्टी ( लोकतांत्रिक ) को 2211 वोट, सच्चिदानंद पासवान, समता पार्टी को 2596 मत, जीवछ कुमार हजारी, स्वतंत्र उम्मीदवार को 3200 मत. राम बहादुर आजाद, स्वतंत्र उम्मीदवार को 1789 मत मिले. इसमें नोटा में 2899 वोट भी गिरे. बता दें कि इस सीट पर कुल मतदान 1 लाख 30 हजार 986 हुआ था. बता दें कि इस सीट से कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे.

मुंगेर के तारापुर विधानसभा सीट से जदयू के राजीव कुमार सिंह सिंह ने राजद प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया. जदयू कैंडिडेट को जहां 79090 मत मिले वहीं राजद उम्मीदवार को 75238 मत मिले. लोजपा (रामविलास के) केकुमार चंदन को 5364 तो कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा को 3590 वोट प्राप्त हुए.राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के उपेन्द्र साहनी को 310, दी प्लुरल्स पार्टी के वशिष्ठ नारायण को 834 एवं निर्दलीय अंशु कुमारी को 613, दीपक कुमार को 1431, शिव गांधी को 624 मत मिले. वहीं, नोटा पर 2569 मतदाताओं ने बटन दबाया.

Share This Article