आरोप-प्रत्यारोप और श्रेय लेने देने से दूर जनहित में ​तेजी से काम करना समय की मांग: मायावती

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी(बसपा) अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बुधवार को केन्द्र व प्रदेश सरकार को सीख देते हुए कहा कि राजनीति, आशंका, आरोप-प्रत्यारोप, श्रेय लेने देने से दूर रहकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना समय की मांग है। मायावती ने कहा कि फ्री टीकाकरण की बसपा शुरू से मांग करती रही। देश में कोरोना प्रकोप की दूसरी लहर के अति घातक सिद्ध होने के बाद इसके बचाव के लिए 21 जून से सभी के लिए फ्री टीकाकरण केंद्र का फैसला देर से ही सही लेकिन उचित कदम है।
उन्होंने कहा कि बसपा का मानना है कि इस काम को काफी मुस्तैदी से करने की जरूरत है। सघन टीकाकरण ही कोरोना महामारी से बचाव का उपाय हैं। इससे इनकार व लापरवाही अनुचित एवं जानलेवा है। उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप आश्रय लेने देने से भी दूर रहकर केवल जनहित में तत्परता से काम करना अभी समय की मांग है। अब बिना समय गवाएं इस पर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर ध्यान देना जरूरी है। बता दें कि बसपा अध्यक्ष मायावती निरंतर कोरोना से जुड़े मामलों पर अपनी टिप्पणियां और सुझाव दे रही है। आज उनके द्वारा दिया गया सुझाव प्रधानमंत्री के महत्वपूर्ण उद्बोधन के बाद आया है।
Share This Article