सिटी पोस्ट लाइव : पुराने एम्बुलेंस पर नया स्टिकर लगाकर उसका उद्घाटन कर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे बुरे फंसे हैं. कोरोना के संकट से लोग बेहाल हैं.अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे .दवाइयों और ओक्स्य्गें की कमी की वजह से लोग मर रहे हैं.एम्बुलेंस वाले मनमानी रकम वसूल रहे हैं.लोगों को राहत देने की जगह उन्हें राहत देने का झूठा ड्रामा नेता कर रहे हैं. अश्वनी चौबे ने एक पुराने एम्बुलेंस पर नया स्टीकर लगवा कर उद्घाटन कर लोगों को छलने का काम किया है.नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने हमला बोलते हुए ट्वीट किया है-“अश्विनी चौबे सिर्फ एम्बुलेंस का उद्घाटन करने के लिए बक्सर आते हैं” बक्सर सदर से कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने भी हमला बोलते हुए कहा कि “नई बोतल में पुरानी शराब भरने का मंत्री जी की पुरानी आदत है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बक्सर में आज शनिवार को वर्चुअल माध्यम से 5 एम्बुलेंसों का उद्घाटन किया. एम्बुलेंस के उद्घाटन पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं क्योंकि जिस एम्बुलेंस का उद्घाटन हुआ वह पुराना है लेकिन उस पर लगे स्टिकर नए हैं. तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा कि “ये महानुभाव केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे जी हैं. एक दिन का किराया भुगतान कर मंत्री जी तमाम ऐंबुलंस को केवल उद्घाटन करने के लिए बक्सर लाते हैं. लेकिन उद्घाटन होने के साथ ही उनका मालिक उसे वापस लेकर चला जाता है. फिर एक साल बाद मंत्री उन्हें बुलाते है और फिर उद्घाटन करते हैं.