सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी की मुलाकात के बाद सियासत में हलचल शुरू हो गयी है. जीतन राम मांझी लगातार नीतीश कुमार की गतिविधियों पर अपनी नजर बनाये हुए है. जिसके बाद कल ही उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर सलाह दे डाली थी. वहीं मुकेश सहनी ने भी इस मुद्दे को लेकर मांझी का समर्थन किया था. उसके बाद उन दोनों की मुलाकात से नीतीश कुमार की परेशानियां बढती हुई दिख रही है.
वहीं, अब इस मामले में राजद ने अपनी प्रतिक्रिया दे डाली है. दरअसल, मांझी और सहनी के मुलाकात को लेकर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि, बिहार में NDA सरकार की नैया डगमगा रही है. जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी सरकार के दो छोटे दल सरकार की अंग हैं. इनके बल पर सरकार चल रही है. लेकिन, उनकी लगातार उपेक्षा हो रही है. सरकार के किसी भी निर्णय और सलाह के वक़्त उन्हें शामिल नहीं किया जाता है. जिस दिन ये दोनों पदभार संभाल लेंगे उसी दिन NDA की सरकार डूब जाएगी. कल दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है और यह मुलाकात रंग लाएगी.
साथ ही कहा कि, इसी बरसात में NDA की सरकार डूबेगी यह तय है. जिस तरह से दोनों नेताओं ने रंग दिखाना शुरू किया है. यह संकेत है कि आने वाले दिनों में बिहार में राजनीतिक भूचाल आएगी और NDA की सत्ता जाएगी. बता दें कि, पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल बढ़ाए जाने की मांग के दूसरे दिन जीतन राम मांझी ने आज अपने आवास पर बिहार सरकार के मत्स्य व पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की. मांझी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मुकेश सहनी से पंचायत चुनाव के अलावा विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार विमर्श किया गया है.
Comments are closed.