बीजेपी विधायक द्वारा महिला की पिटाई मामले पर राजद का बयान-‘विधायक को माफ कर देना चाहिए
सिटी पोस्ट लाइवः गुजरात में पानी की शिकायत लेकर आयी एक महिला को बीजेपी विधायक ने बेरहमी से पीटा। बाद में विधायक ने सफाई दी कि वे भावनाओं में बह गये थे, जानबूझकर नहीं मारा! पिटाई के बाद न सिर्फ विधायक की आलोचना हो रही है, बल्कि विरोधी भी हमलावर हैं। राजद ने अब इस पूरे मामले को लेकर तंज कसा है।
राजद ने ट्वीट किया है-‘भाजपा विधायक कह रहे हैं कि वे भावनाओं में बह गये थे, जानबूझकर नहीं मारा! शायद गलती से हाथ पावं चल गये हों! इन्हें माफ कर देना चाहिए! देशप्रेम के नाम पर देश ने क्या क्या माफ नहीं किया है? यह तो कुछ नहीं है!’ आपको बता दें कि अहमदाबाद में बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने सरेआम बीच सड़क पर महिला की पिटाई की और उसे लात-घूंसे मारे। पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक महिला को बीच सड़क पर गुंडों की तरह पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
भाजपा विधायक कह रहे हैं कि वे भावनाओं में बह गए थे, जानबूझकर नहीं मारा!
शायद गलती से हाथ पाँव चल गए हों! इन्हें माफ कर देना चाहिए!
देशप्रेम के नाम पर देश ने क्या क्या माफ नहीं किया है?
यह तो कुछ नहीं है!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 3, 2019
इलाके में पानी कि किल्लत हो रही है। ऐसे में पानी की पाइपलाइन की शिकायत लेकर महिला विधायक के पास पहुंची थी। महिला की शिकायत सुनने की बजाय सत्ता के नशे में चूर बीजेपी विधायक ने बीच सड़क पर महिला की जमकर पिटाई की। पहले विधायक ने महिला को थप्पड़ जड़े और जब इतने से भी जी नहीं भरा तो लात-घूंसे मारे। इस बीच महिला चीखती और चिल्लाती रही, लेकिन बीच सड़क पर कोई महिला को बचाने नहीं आया।अहमदाबाद की नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने जीत दर्ज की थी। राज्य में बीजेपी की सरकार है। जनता सत्ताधारी पार्टी से विकास की उम्मीद लगाए बैठी है। लेकिन बीजेपी के विधायक इलाके का विकास और जनता की शिकायत कैसे सुन रहे हैं।