शराबबंदी कानून का खुद मखौल उड़ा रहे हैं सत्ताधारी दल के नेता.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट ” शराबबंदी “का मखौल सत्ताधारी दल के नेता ही उड़ा रहे हैं. कभी BJP के नेता तो कभी JDU के नेता नशे में झूमते नजर आ रहे हैं.इतना ही नहीं JDU के पूर्व विधायक नशे में टुन्न होकर पियक्कड़ सम्मेलन बुलाने का ऐलान कर रहे हैं. विपक्ष की घेराबंदी से पहले BJP ने ही हमला बोल दिया है.JDU के पूर्व विधायक ने जायसवाल जाति पर शराब का धंधा करने का आरोप क्या लगाया बीजेपी ने हमला शुरू कर दिया.गौरतलब है कि जायसवाल जाति से ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल आते हैं.

बिहार में पूर्ण शराबंबदी है.ऐसा कानून है कि कहीं शराब की खाली बोतल भी मिल जाए तो खुद DGP इसकी जांच करने पहुंच जाते हैं. जिस गांव में शराब से मौतें हो जाएं वहां अपर मुख्य सचिव, मुख्यालय छोड़कर पहुंच जाते हैं.उस गांव में बंद घरों के ताले तोड़कर शराब की खोज होने लगती है. लेकिन, उसी बिहार में JDU के एक पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह जब नशे में टुन्न होकर लडखड़ाती जुबान से पियक्कडों का सम्मेलन करने की बात करते हैं तो उनके पास पुलिस तक नहीं पहुंचती है. नशे में डोलते पूर्व विधायक, 2 दिन पहले सीवान जिला परिषद परिसर में अध्‍यक्ष और उपाध्‍यक्ष के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इसी क्रम में उन्‍होंने ये बातें कही थीं. इसका वीडियो तेजी से वायरल भी हुआ लेकिन, अब तक इस मामले में पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

सीवान का ये वीडियो और पूर्व विधायक का ये बयान तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन, बीते दो दिनों से JDU के नेता भी इस पर चुप हैं. ये वही JDU के नेता हैं जो बीते कुछ समय से शराबबंदी पर सवाल उठाने वाले पर जबरदस्त बयानी हमले कर रहे हैं. JDU की तरफ से अब तक पूर्व विधायक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है और न ही पुलिस ने कार्रवाई की है. दूसरी तरफ BJP इससे बौखलाई है क्योंकि अपने बयान में श्याम बहादुर सिंह जायसवाल जाति के लोगों के पर शराब का कारोबार करने का आरोप लगाया है. लिहाजा गुस्से में BJP ये पूछ रही है कि श्याम बहादुर सिंह बताएं कि पियक्कड सम्मेलन में वह JDU के कौन से विधायकों और पदाधिकारियों को बुला रहे हैं.

TAGGED:
Share This Article