निजी समारोहों से भी दूरी बनाने लगे महागठबंधन के नेता? कुशवाहा के बेटे की शादी में कोई नहीं पहुंचा
सिटी पोस्ट लाइवः क्या महागठबंधन में लोकसभा चुनाव की हार का इफेक्ट इतना गहरा है कि यह पूरा कुनबा बिखरता नजर आ रहा है और दूरियां इस हद तक बढ़ गयी है कि महागठबंधन के सहयोगी एक दूसरे के निजी समारोहों से भी दूरी बनाने लगे हैं? बिहार के राजनीतिक गलियारों बेहद वाजिब बनकर यह सवाल टहल रहा है। दिल्ली में कल रालोसपा अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे की शादी थी। खबर है कि इस शादी समारोह में महागठबंधन का कोई भी नेता नहीं पहुंचा।
कुशवाहा के बेटे दीपक की शादी में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी नहीं पहुंचे। इस शादी समारोह से दूरी बनाने वाले महागठबंधन के नेताओं ने हीं इस सवाल को खड़ा किया है कि क्या चुनाव हार ने महागठबंधन में खटास ला दी है और कड़वाहट इस हद तक है कि महागठबंधन के अहम सहयोगी उपेन्द्र कुशवाहा के बेटे की शादी में महागठबंधन का कोई भी नेता नहीं पहुंचा। हांलाकि बेटे की शादी की खुशी उपेन्द्र कुशवाहा ने जरूर सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने बारात की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा-‘मैं चला बेटे की बारात लेकर’