बलात्कारियों को गोली मारने की मांग करने वाले जेडीयू नेता ने लिखा-‘हैदराबाद पुलिस ने मेरी सुन ली’
सिटी पोस्ट लाइवः हैदराबाद रेपकांड से जुड़ी हुई एक बेहद अहम खबर आज सुबह-सुबह आयी कि तेलंगाना पुलिस ने रेपकांड के गुनाहगारों को मुठभेड़ में मार गिराया है। खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार बयान सामने आ रहे हैं। देश के कद्दावर नेताओं ने तेलंगाना पुलिस की खूब तारीफ की है। बिहार से जेडीयू नेता डाॅ. अजय आलोक की प्रतिक्रिया भी सामने आयी है।
लगता हैं @hydcitypolice ने मेरी सुन ली । बधाई हो । एक सख़्त संदेश देश में जाना ही चाहिए तभी जानवर डरेंगे । https://t.co/51Dqb8nlt9
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 6, 2019
अजय आलोक ने अपने ट्वीट में लिखा है कि-‘लगता है हैदराबाद पुलिस ने मेरी सुन ली। बधाई हो। एक सख्त संदेश देश में जाना ही चाहिए तभी जानवर डरेंगे।’ आपको बता दें कि हैदराबाद की घटना सामने आने के बाद अजय आलोक गुनाहगारों को गोली मारने की मांग की थी। उन्होंने लिखा था-‘हैदराबाद की घटना पे एक हीं ख्याल मन में आता है कब तक चलेगा ये सब?? सीधे मार डालो बीच चैराहे पर तब संदेश जाएगा ये धरना, प्रदर्शन से कुछ नहीं बदलेगा, पागल कुत्तों को गोली मारना हीं चाहिए।’