सिटी पोस्ट लाइव: आज सदन की कार्यवाही के दौरान शराबबंदी का मामला गरम हो गया. जिसके बाद सदन में विपक्ष के द्वारा जोरदार हंगामा होना शुरू हो गया. वहीं राजद विधायक भाई वीरेन्द्र ने सरकार के ऊपर एक गंभीर आरोप लगाया. दरअसल, भाई वीरेन्द्र ने कहा कि, बिहार में कई ऐसे नेता हैं जो बिना शराब पिये नहीं सोते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस मामले में जांच कराने की मांग की.
वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से लिया और अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भाई वीरेन्द्र को उन सभी विधायकों के नाम बताने के लिए कहा, जो भी बिना पिये रात को सोते नहीं हैं. लेकिन भाई वीरेन्द्र ने इसे गोपनीय मामला बताते हुए. इस पर जांच करने की मांग की. वहीं अध्यक्ष ने राजद विधायक को अलग से उन सभा नेताओं के नाम देने की बात कही.
बता दें कि, आज राजद के विधायकों के द्वारा सदन की कार्यवाही शुरू होने पहले भी भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शन किया गया. उस दौरान भी राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि, पथ निर्माण के नाम पर सिर्फ आरसीपी टैक्स वसूला जा रहा है और पथ निर्माण कम हो रहा है. बिहार में एस्टीमेट घोटाले हो रहे हैं. साथ ही बिहार में अनुसूचित जाति के साथ धोखा हो रहा है.