सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति में जातीय जनगणना का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर जहां जदयू और राजद अपनी मांग पर बनी हुई है तो वहीं, दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे को लेकर चुप्पी साध रखी है. इस मुद्दे को लेकर विरोधी साथ आते दिख रहे है तो, वहीं दोस्तों में इस मुद्दे को लेकर मतभेद साफ़ दिख रहा है. जातीय जनगणना को लेकर लालू नीतीश के सुर एक है, तो NDA में ही इस मसले को लेकर भाजपा-जदयू की राहे जुदा नजर आ रही है.
ऐसे में बिहार NDA के इकलौते निर्दलीय विधायक और सरकार में मंत्री ने अपना बयां दिया है. दरअसल, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित सिंह हाजीपुर पहुंचे जहां, उन्होंने जातीय जनगणना का ना केवल समर्थन किया बल्कि इस मुद्दे पर सीधे-सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ होने की बात कही है. NDA के इकलौते निर्दलीय विधायक और सरकार में मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि, मैं नीतीश कुमार के साथ हूं. हमारी राय हमारे नेता नीतीश कुमार जी से बिल्कुल मिलती है.
बता दें कि, जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा था. लेकिन, उसे लेकर किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आने पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम का अपमान बनाया था. कल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी. वहीं, उन्होंने पीएम को एक पत्र लिखा है जो उन्होंने मीडिया के सामने रखा था.