जातीय जनगणना का मुद्दा गहराया, सरकार को लेकर JDU सांसद ने दिया बड़ा बयान

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जातीय जनगणना का मुद्दा दिन-प्रतिदिन गहराता ही जा रहा है. इस मामले को लेकर लगातार बयानबाजी जारी है. विपक्ष कि तरफ से लगातार जातीय जनगणना की मांग की जा रही है. वहीं, जदयू के संसद ने अब इसे लेकर बड़ा बयान दे दिया है. दरअसल, जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, अगर भारत सरकार जाति आधारित जनगणना के लिए तैयार है तो ठीक है नहीं तो हम बिहार में जातिगत जनगणना करवाएंगे.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, यह फैसला बिहार के सीएम का है कि सूबे में जातिगत जनगणना करवाई जाएगी. अगर भारत सरकार मान जाती है और राज्यों को जातीय जनगणना कराने के अधिकार देने का बिल लाती है तो अच्छी बात है नहीं तो बिहार सरकार अपने स्तर से जातिगत जनगणना कराने की तैयारी में है. बता दें कि, जदयू भी पहले से ही जातीय जनगणना को लेकर अपनी सहमती जाहिर पहले ही कर दी थी.

बता दें कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जातीय जनगणना को लेकर पत्र लिखा था. इस पत्र के जरिये उन्होंने समय मांगा ताकि बिहार का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल उनसे मिलकर जातीय जनगणना कराने की मांग कर सके. यह भी बता दें कि, 30 जुलाई को ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस बारे में बात करने कि बात कही थी.

Share This Article