सिटी पोस्ट लाइव : 24 अप्रैल को बिहार दारोगा की मुख्य परीक्षा होगी. दो पालियों में होने वाली दारोगा-सार्जेंट भर्ती की मुख्य परीक्षा को लेकर राजधानी पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में भी सेंटर बनेगा. दारोगा की पीटी परीक्षा का रिजल्ट 2 फरवरी को प्रकाशित किया गया था.आयोग के अध्यक्ष सुमित कुमार की मानें तो मुख्य परीक्षा (Bihar SI Mains Exam) दो पारियों में आयोजित की जाएगी. बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के पदों पर बहाली की प्रक्रिया चल रही है. आयोग द्वारा पिछले 26 दिसंबर को प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था.
पिछले 2 फरवरी को प्रारंभिक परीक्षा का लिखित परिणाम घोषित किया गया था. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए कुल 47900 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. आयोग द्वारा प्रारंभिक परीक्षा परिणाम निकाले जाने के बाद ही मुख्य परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. 24 अप्रैल को दो पारियों में परीक्षा लिए जाने को लेकर कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अनुसार मुख्य परीक्षा बिहार के तीन शहरों में आयोजित होनी है.
राजधानी पटना के अलावा गया और मुजफ्फरपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे. इन तीनों शहरों में केंद्र कहां-कहां बनाए जाएंगे इसको लेकर आयोग तैयारियों में लगा हुआ है. मुख्य परीक्षा में जो अभ्यर्थी सफल होंगे उनका चयन अंतिम चरण के लिए होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए किया जाना है. प्रारंभिक परीक्षा जारी किए जाने से पहले बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा और सार्जेंट भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा में 1 से अधिक फॉर्म भरने वाले तकरीबन 700 अभ्यर्थियों का आवेदन निरस्त कर दिया था.