सिटी पोस्ट लाइव : किसान बिल के खिलाफ आज भारत बंद का ऐलान किया गया है। बिहार में इस बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। जहानाबाद में किसान आंदोलन को लेकर भारत बंद के दौरान सुबह से ही समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं। बंद समर्थकों ने एनएच 83 और एनएच 110 को जाम कर दिया। जहानाबाद के काको मोड़ पर सड़क जाम के दौरान बंद समर्थकों ने कई ट्रकों के टायर की हवा निकाल दी औऱ कृषि बिल के विरोध में नारेबाजी भी की।
बिहार में विपक्ष की सभी पार्टियों ने भारत बंद का समर्थन किया है। दिन के 9 बजे के बाद विपक्ष के सभी नेता भी सड़कों पर उतरेंगे। बिहार में इस बंद को आरजेडी, कांग्रेस, वामदलों का समर्थन मिला है इसके साथ ही रालोसपा और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी यानी जाप ने भी बंद को अपना समर्थन दिया है।
मुजफ्फरपुर में भारत बंद को लेकर बिहार विश्वविद्यालय की आज होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं।बंद के दौरान बिहार में भी विपक्ष की सभी पार्टियां इसके समर्थन में खड़ी हैं। पुलिस मुख्यालय ने आज के बंद को देखते हुए सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है। जो भी गड़बड़ी फैलाएगा उसपर सख्ती से करवाई की जाएगी।
पटना में सभी चौक-चौराहों पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। स्थिति से निपटने के लिए पटना में 100 मजिस्ट्रेट लगाए गए है। गोपालगंज में भी भारत बंद को लेकर एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। शहर के चौक चौराहों पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।