इस आईएएस अधिकारी ने बनाया है ट्रांसफर का रिकार्ड! 28 साल में 52वीं बार हुआ ट्रांसफर

City Post Live - Desk

इस आईएएस अधिकारी ने बनाया है ट्रांसफर का रिकार्ड! 28 साल में 52वीं बार हुआ ट्रांसफर

सिटी पोस्ट लाइवः किसी आईएएस अधिकारी का अगर 28 साल की नौकरी में 52वीं बार ट्रांसफर हो तो आप क्या कहेंगे? यही न कि या तो वे अधिकारी ट्रांसफर का अनोखा रिकार्ड बनाना चाहते हैं या फिर सरकार बार-बार उनका ट्रांसफर कर रिकार्ड कायम करना चाहती है। आप चाहे इसे जिस नजरिए से देखें लेकिन यह एक आईएएस अधिकारी की सेवा काल का सफर रहा है। नाम है अशोक खेमका। एक ईमानदार आईएएस अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले अशोक खेमका का ट्रांसफर 28 साल की नौकरी में 52वीं बार हुआ है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने उनका तबादला विज्ञान एंव प्रौद्यिगिकी विभाग के प्रधान सचिव के तौर पर किया है। इससे पहले खेमका खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में प्रधान सचिव का पद संभाल रहे थे।

कमाल की बात यह कि 2014 में खट्टर सरकार बनने के बाद उनका छठा ट्रांसफर है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से खबर है कि खेमका को एक अखबार में दिया बयान भारी पड़ गया है जिसके बाद उनका तबादला किया गया है। दरअसल उन्होंने अरावली भूमि की चकबंदी करने पर सवाल उठाया था और कहा था कि इससे भू-माफियाओं के हौसले बढ़ेंगे। खेमका ने अरावली में चकबंदी शुरू करने के हरियाणा की भाजपा सरकार के फैसले पर आपत्ति जतायी थी।

Share This Article