‘बुझ गया लालटेन, राजद में मचने वाली है आपाधापी, एनडीए के संपर्क में राजद के कई विधायक’

City Post Live - Desk

‘बुझ गया लालटेन, राजद में मचने वाली है आपाधापी, एनडीए के संपर्क में राजद के कई विधायक’

सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा चुनाव में बिहार में महागठबंधन का सूपड़ा साफ होने के बाद उन पर राजनीतिक हमले और भी तेज हो गये हैं। बिहार में महागठबंधन की सबसे पार्टी राजद अपना खाता तक नहीं खोल सकी। इस करारी हार के बाद जेडीयू तेजस्वी यादव पर निशाना साध रही है साथ हीं यह दावा भी कर रही है कि राजद के कुनबे में अफरा-तफरी मचने वाली है क्योंकि राजद के कई विधायक एनडीए के संपर्क में हैं। जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा कि ट्विटर बबुआ तेजस्वी जी पटना में समीक्षा बैठक काहे बुलाये हैं? उन्होंने लिखा कि रांची के होटवार जेल से जब टिकट बंटा था, तब समीक्षा बैठक भी तो होटवार जेल के कैदी नं 3351 की अध्यक्षता में होनी चाहिए.. आखिर अध्यक्ष भी तो वही हैं

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने अपने अलग ट्वीट में लिखा कि बिहार के लोगों ने ‘लालटेन’ तो बुझा दिया..अब यहां के लोगो को दूधिया रोशनी की आवश्यकता है. ट्विटर बबुआ,जेल से पार्टी नही चलती! उन्होंने आगे लिखा कि सजायाफ्ता को कोई व्यक्ति पसंद नहीं करता. आपकी पार्टी के कई एमएलए भी एनडीए के सम्पर्क में है. आप कहे थे न कि चुनाव के बाद आपाधापी मचेगी,शुरू होने वाला है.

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राजद समेत महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार की समीक्षा की जाएगी. राजद सूत्रों के अनुसार पार्टी ने 28 और 29 मई को बैठक बुलाई है. पटना में राबड़ी आवास में दोनों दिन बैठक होगी. 28 मई को लोकसभा चुनाव लड़ रहे राजद उम्मीदवारों की बैठक होगी तो 29 मई को विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक होगी.

Share This Article