‘युवराज’ के सन्यास पर ‘गिरिराज’ का ट्वीट, जब उम्मीदें खत्म हो जाती थी आप मैच में वापस लेकर आते थे’

City Post Live - Desk

‘युवराज’ के सन्यास पर ‘गिरिराज’ का ट्वीट, जब उम्मीदें खत्म हो जाती थी आप मैच में वापस लेकर आते थे’

सिटी पोस्ट लाइवः यूं तो भारत के धुरंधर क्रिकेटर रहे युवराज सिंह और केन्द्रीय मंत्री बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बीच कोई तुलना नहीं है दोनों अलग-अलग क्षेत्रों से ताल्लुक रखते हैं लेकिन इतना जरूर है कि जिस तरीके से युवराज सिंह क्रिकेट की पिच पर चौका छक्का लगाते रहे हैं उसी तरह गिरिराज सिंह सियासत की पिच पर चौके छक्के लगाते हैं। अपने बयान से राजनीति की गर्माहट बढ़ाने वाले गिरिराज सिंह सियासत की पिच पर उतनी हीं आक्रामकता से खेलते हैं जितनी आक्रमकता से कभी युवराज सिंह क्रिकेट की पिच पर खेला करते थे।

युवराज सिंह ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और उनके सन्यास पर गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया है। गिरिराज ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कई बार देखा और सुना ..जब उम्मीदें खत्म हो जाती थी तब युवराज का बल्ला,उनकी गेंदबाजी ,जबरदस्त फील्डिंग और कैचिंग हिंदुस्तान को वापस मैच में लेकर आती थी।युवराज ने आगे के लिए जो भी रास्ते चुने होंगे उसमें भी वह शिखर तक अवश्य पहुंचेंगे। हमारी शुभकामनाएं’

Share This Article