एक सीट के लिए बिहार में टूट गया महागठबंधन, कांग्रेस का साथ होगा RJD का मुकाबला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा उपचुनाव में एक सीट को लेकर महागठबंधन टूट गया है.RJD द्वारा रविवार को तारापुर और कुशेश्वर स्थान से उम्मीदवार के नामों की घोषणा करने के बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपना उम्मीदवार उतरने का फैसला ले लिया है.RJD ने कांग्रेस की परंपरागत सीट कुशेश्वस्थान से अपना उम्मीदवार गणेश भारती को उतार दिया है . अगर राजद ने कुशेश्वरस्थान से अपना उम्मीदवार वापस नहीं लिया तो कांग्रेस दोनों विस सीट तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.

कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि कुशेश्वरस्थान हमारी सीट थी। पर राजद ने वहां से अपना उम्मीदवार उतार दिया है.अब कांग्रेस में तारापुर और कुशेश्वरस्थान दोनों ही सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी.गौरतलब है कि तारापुर से अरुण साह की दावेदारी को लेकर पहले से ही चर्चा थी. कुशेश्वर स्थान से पिछली बार कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा था. कांग्रेस ने कुशेश्वरस्थान में उम्मीदवार के चयन के लिए कमेटी बनाई थी और कमेटी ने अपनी रिपोर्ट भी आलाकमान को सौंप दी थी.

कांग्रेस पार्टी के फैसल लेने से  पहले ही राजद ने दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी. अगर महागठबंधन के बीच टकराव कायम रहा और राजद ने अपना उम्मीदवार कुशेश्वर स्थान से वापस नहीं लिया तो राजद-कांग्रेस आमने-सामने होंगे और इसका फायदा जेडीयू को मिल सकता है.

Share This Article