सिटी पोस्ट लाइव : अगर कार या फिर नई SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं तो थोडा इंतज़ार कर लीजिये.केंद्र सरकार एलेक्ट्रिव कारों की सेल बढाने के लिए आने वाले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Electric Vehicles) की कीमत में 30 फीसदी तक सस्ती करने की योजना बना रही है. आम बजट में बैट्री स्वैपिंग (अदला-बदली) के ऐलान के बाद केंद्र सरकार टैक्स में छूट समेत कई अन्य रियायतें देने पर विचार कर रही है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के मकसद में बैट्री की कीमत सबसे बड़ी अड़चन है.इसकी कीमत गाड़ी की कुल कीमत का 30-40 फीसदी होता है. अब बैट्री स्वैपिंग व्यवस्था से गाड़ी में से बैट्री की कीमत हट जाएगी यानी वाहन लेते समय गाड़ी की कीमत ही देनी होगी. इसके बाद ग्राहक अलग-अलग कंपनियों से बैट्री किराये पर ले सकेंगे. किराया बैट्री की क्षमता-आकार के हिसाब से होगा.सरकार इस पर अप्रैल मंथन करेगी.
किराये में बैट्री की कुछ कीमत चुकाने का विकल्प भी दिया जा सकता है. बैट्री की चार्जिंग खत्म होने पर ग्राहक उसे कंपनियों के स्टोर पर ले जाकर बदल सकेंगे. इससे उसे चार्जिंग में लगने वाले समय व दूसरे रखरखाव संबंधी चीजों पर खर्च नहीं करना पड़ेगा. अभी इन सेवाओं व बैट्री पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है जिसे काउंसिल की अगली बैठक में घटाकर 5 फीसदी करने की तैयारी है.