कोरोना के थर्ड वेव से लड़ने के लिए सरकार ने कर ली है पूरी तैयारी, NMCH हुआ तैयार

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना का संक्रमण इन दिनों काफी कम हो गया था. इसके बाद से ही बिहार में काफी कुछ सामान्य हो गया है. कई चीजों को लेकर छूट दी गयी है. लेकिन, अभी भी कोरोना का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. इस बीच कोरोना के थर्ड वेव की खबरें भी काफी सामने आ रही है. वहीं, कोरोना की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा घातक मानी जा रही है. बच्चों के लिए यह काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

वहीं, अब इससे लड़ने की तैयारी बिहार सरकार द्वारा की जा रही है. बिहार सरकार थर्ड वेव के खतरे को देखते हुए इसकी तैयारी में पूरी तरह से जुट गयी है. इस बीच पटना स्थित एनएमसीएच को तैयार कर दिया गया है. तीसरी लहर में बच्चों में कोविड संक्रमण की आशंका को देखते हुए अस्पताल प्रशासन इसकी तैयारियों में जुटा है. बता दें कि, अस्पताल के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन हो चूका है.

इसके बाद अस्पताल प्रशासन ऑक्सीजन सप्लाई के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर बन गया है. अस्पताल के एमसीएच बिल्डिंग समेत बच्चों के 134 बेडों पर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर दी गई है. सभी बेडों को ऑक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है वहीं 25 बेडों पर वेंटिलेटर की भी व्यवस्था कर दी गई है. वहीं, इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि, कोरोना की दूसरी लहर में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. उसको देखते हुए अब तीसरी लहर के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. डॉक्टर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की भी तैनाती कर दी गयी है.

Share This Article