पटना में सरकार भी बेचने लगी सब्जी, आज करिए ऑर्डर, कल होम डिलिवरी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :वेजीटेबुल फेडरेशन  ने बिहार में  ऑनलाइन सब्जी  बेचना शुरू कर दिया है.कोई भी व्यक्ति  www tarkarimart.in पर ऑनलाइन सब्जी मंगवा सकता है.आज ऑर्डर करेगें तो अगले दिन घर बैठे ताजी सब्जियां मिल जाएंगी.अभी  पटना व मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में यह सेवा उपलब्ध है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अफसरों से कहा कि जल्द सभी जिलों के लिए सब्जी की ऑनलाइन बिक्री का इंतजाम किया जाए. वे गुरुवार को सहकारिता विभाग की समीक्षा कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने कहा-कोरोना काल के प्रतिबंधित दौर में ऑनलाइन सब्जी मिलने से लोगों को सुविधा होगी.

राज्य में सब्जी का अच्छा उत्पादन हो रहा है. यहां के किसान सब्जी को राज्य के बाहर भी भारी मात्रा में भेजते हैं. को-ऑपरेटिव सोसायटी के माध्यम से सब्जी की ऑनलाइन उपलब्धता होने से लोगों को काफी सहूलियत होगी. सभी जिलों के लिए ऐसी व्यवस्था जल्द होगी. बैठक के दौरान सहकारिता विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी ने सब्जी की ऑनलाइन बिक्री के बारे में विस्तार से बताया. कहा-मुख्यमंत्री ने पहले ही इसका निर्देश दिया था. इसके अनुसार ई-कॉमर्स की शुरुआत कर दी गई है. इसके तहत तरकारी मार्ट के माध्यम से पटना एवं मोतिहारी के लोगों को ऑनलाइन सब्जी खरीदने की सुविधा मिलेगी.

Share This Article