रालोसपा द्वारा 10 मई को आयोजित “काला दिवस” में आम जनता भी हो सम्मिलित : अभिषेक झा

City Post Live - Desk

रालोसपा द्वारा 10 मई को आयोजित “काला दिवस” में आम जनता भी हो सम्मिलित : अभिषेक झा

सिटी पोस्ट लाइव : रालोसपा के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया की रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा जी के आवाहन पर पूरे बिहार में रालोसपा के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं और आम जनों द्वारा क्वरेंटीन सेंटर से खबर संग्रहित करने से मीडिया कर्मियों को प्रतिबंधित करने के लोकतंत्र विरोधी आदेश के खिलाफ दिनांक 10 मई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य व्यापी “काला दिवस” मनाया जाएगा। उस दिन पार्टी के साथी मुँह पर काला पट्टी बांध कर बैनर/बोर्ड के साथ धरना सत्याग्रह पर बैठेंगे।

श्री झा ने कहा की लोकतंत्र में मीडिया चौथा स्तंभ है और इस पर हमला भारत के लोकतंत्र पर हमला है। कोरोना वॉरियर्स के रूप में मीडिया के लोगों का सम्मान होना चाहिए जो अपनी जान जोखिम में डालकर हम तक सच पहुंचाते हैं लेकिन बिहार की संवेदनहीन सरकार इस डर में जी रही है की इस विपरीत परिस्थिति में कहीं सच बाहर ना जाए। इसीलिए मीडिया जैसी एजेंसी को प्रतिबंधित कर दिया जाए।

श्री झा ने कड़े शब्दों में इस निर्णय की निंदा की और बिहार की सरकार से यह आग्रह किया कि जल्द इस फैसले को वापस ले लिया जाए अन्यथा रालोसपा राज्यव्यापी आंदोलन करेगी। उन्होंने संकट की इस घड़ी में बिहार की आमजनता से भी इस कार्यक्रम में शामिल होने कि अपील की।।

Share This Article