सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जनक राम (Janak Ram) के आप्त सचिव बबलू आर्य को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बबलू आर्य की निशानदेही पर दिल्ली पुलिस गोपालगंज (Gopalganj) के नगर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी चौक निवासी महेश कुमार को भी गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है. आरोप है कि बबलू आर्य के द्वारा संसद भवन (Parliament House) में प्रवेश को लेकर फर्जी पास बनवाया गया था. यह फर्जी पास महेश कुमार के द्वारा बनाया गया था. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक सप्ताह पहले जांच शुरू की थी. जांच के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम के आप्त सचिव बबलू आर्य को तीन दिन पहले गिरफ्तार किया था.
दिल्ली पुलिस द्वारा बबलू आर्य से गहनता से पूछताछ की गई तो कई बातें सामने आयीं. पुलिस बबलू आर्य को गोपालगंज लेकर आई थी जहां उसके निशानदेही पर शनिवार को महेश कुमार को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि महेश कुमार के द्वारा ही संसद में इंट्री के लिए फर्जी पास बनाया गया था. दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वापस ले गई है. इस मामले में वो इन दोनों ने पूछताछ करेगी. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आनंद कुमार के अनुसार संसद भवन में प्रवेश को लेकर फर्जी पास से जुड़ा हुआ मामला है जिसको लेकर दिल्ली पुलिस जांच कर रही है. तफ्तीश के सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने कुछ दिन पहले बबलू आर्य को गिरफ्तार किया था. अब शनिवार को महेश कुमार के गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर लौट गई है और उससे पूछताछ की जा रही है.