सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के उप मुख्यमंत्री रेणु देवी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रेणु देवी अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए देखी जा रही है. वीडियो में रेणु देवी छात्र नेताओं पर भड़क गयीं और खूब भला-बुरा कहा. वे इतने पर भी नहीं रुकीं और अपशब्दों का भी प्रयोग कर डाला. अब यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
डिप्टी सीएम का 16 सेंकेंड का वीडियो है जिसमें छात्र संघ के सचिव जो आरा के हैं, उन्हें गुस्से में अपशब्द कह रही हैं. संवैधानिक पद पर बैठी रेणु देवी आपा खोकर असंवैधानिक शब्दों का इस्तेमाल कर बैठी. गाड़ी में बैठे-बैठे ही रेणु देवी कह रहीं कि तुम्हारा नेता जो सेक्रेटी है आरा का हरामजादा कहां है. और तुम्हारा बाकि नेता सब कहां है. हम कह रहे थे कि एग्जाम मोतिहारी नहीं तो बेतिया में करो. लेकिन नहीं तुम्हारा सब कहता है मुजफ्फरपुर में ही करेंगे, तो करो मुजफ्फरपुर.
दरअसल यह वीडियो 13 नवंबर का है, जो अब वायरल हुआ है. पश्चिमी चंपारण के बेतिया के एमजेके कॉलेज में छात्र परीक्षा की तिथि को बढ़वाने के लिये धरना पर बैठे थे. रेणु देवी उन छात्रों को समझाने कॉलेज गई थी. बातचीत के क्रम में उन्होंने ऐसा बोल दिया जिसके वजह से वे सुर्ख़ियों में आ गई हैं. वैसे इस वीडियो की पूरी सच्चाई क्या है ये साफ़ नहीं हो पाया है. क्योंकि इस मामले पर कोई भी नेता कुछ कहने को तैयार नहीं हैं.