प्रशांत किशोर बोले-‘लाॅकडाउन के फैसले में हुई देरी, फैसला सही लेकिन 21 दिन का वक्त ज्यादा’

City Post Live - Desk

प्रशांत किशोर बोले-‘लाॅकडाउन के फैसले में हुई देरी, फैसला सही लेकिन 21 दिन का वक्त ज्यादा’

सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना संकट को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 मार्च तक पूरे बिहार को लाॅक डाउन करने का एलान कर रखा था। देश के दूसरे राज्यों की सरकारों ने भी लाॅक डाउन का फैसला ले रखा था। कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 14 अप्रैल तक पूरे देश में लाॅकडाउन की घोषणा की है। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इस देशव्यापी लाॅकडाउन पर सवाल उठाये हैं। प्रशांत किशोर ने देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के फैसले को देरी से उठाया गया कदम बताया है।

प्रशांत किशोर ने कहा है कि लॉक डाउन का फैसला सही हो सकता है लेकिन 21 दिनों का वक्त थोड़ा ज्यादा लग रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि कोरोना वायरस से डील करने में पीछे रहने की वजह से हमें 21 दिन का लॉकडाउन भुगतना पड़ रहा है।

प्रशांत किशोर में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि गरीबों को लॉकडाउन पीरियड में कैसे मदद पहुंचाई जाएगी इसको लेकर पूरी तैयारी नहीं दिखती है। जाहिर है हमें कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ कठिन दिनों का सामना करना पड़ सकता है।

Share This Article